छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग इलाके के एक खेत में एक नाबालिग लड़की की लाश मिलने से सनसनी मच गई. मृतक लड़की की गला रेतकर हत्या की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के देवभोग इलाके के महुलकोट गांव की रहने वाली 13 साल की लड़की अपने घर से दोपहर को खेलने के लिए निकली थी. देर शाम तक जब वो वापस अपने घर पर नहीं लौटी तब उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. पूरी रात खोजते रहे लेकिन सुराग नहीं मिला.
परिजनों ने बताया कि अगले दिन सुबह खेत में एक लाश पड़े होने की सूचना मिली. मृतका के परिजन मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि उनकी बेटी बिलासो की लाश पड़ीहै. गांव वालों ने तत्काल इसकी पुलिस को सूचना दी. बच्ची की हत्या किसी धारदार हथियार से गला काटकर की गई थी.
पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे. डॉग स्क्वायड की मदद से इलाके की छानबीन की गई, लेकिन 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.