scorecardresearch
 

टीवी चैनल नहीं बदला तो बच्चे की गला दबाकर कर दी हत्या

साइबर सिटी गुरुग्राम में टीवी चैनल बदलना एक बच्चे को इतना भारी पड़ा की उस विवाद ने बच्चे की जान ले ली. दरअसल मेवात का रहने वाला 14 वर्षीय राहुल खान अपने पिता अमृत खान के साथ गुरुग्राम में रहता था.

Advertisement
X
बच्चे ने चैनल नहीं बदला तो कर दी हत्या.
बच्चे ने चैनल नहीं बदला तो कर दी हत्या.

Advertisement

साइबर सिटी गुरुग्राम में टीवी चैनल बदलना एक बच्चे को इतना भारी पड़ा की उस विवाद ने बच्चे की जान ले ली. दरअसल मेवात का रहने वाला 14 वर्षीय राहुल खान अपने पिता अमृत खान के साथ गुरुग्राम में रहता था. अमृत खान पटौदी रोड स्थित एक लकड़ी की आरा मशीन पर काम करता है.

दरअसल बात कुछ दिन पहले की है जब राहुल खान आरा मशीन के पास बने कमरे में टीवी देख रहा था. इसी दौरान वहां काम करने वाला उदय मंडल आया और उसने राहुल खान को टीवी का चैनल बदलने के लिए कहा. लेकिन राहुल खान ने मना कर दिया.  इसी को लेकर दोनों के बीच आपस में काफी विवाद हुआ, लेकिन वह मौजूद लोगों ने विवाद को सुलझा दिया था.

मगर आरोपी उदय मंडल के दिमाग में मानो बदला लेने की सनक सवार थी. जब रात को राहुल खान सो रहा था तो उदय मंडल ने मौका देखकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. जब उसके परिजनों को राहुल खान की हत्या के बारे में पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश किया. जिला अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement

फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जिला अदालत में पेश किया. जिला अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement