scorecardresearch
 

बिहार: 58 फीसदी नवनिर्वाचित विधायकों पर दर्ज है क्रिमिनल केस

बिहार के नवनिर्वाचित 243 विधायकों में से 142 यानी 58 फीसदी पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) के अध्ययन के मुताबिक, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले कुल विधायकों में से 90 (40 फीसदी) पर हत्या, हत्या के प्रयास, सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे संगीन मामले दर्ज हैं.

Advertisement
X
बिहार के नवनिर्वाचित 243 विधायकों में से 142 पर आपराधिक मामला
बिहार के नवनिर्वाचित 243 विधायकों में से 142 पर आपराधिक मामला

बिहार के नवनिर्वाचित 243 विधायकों में से 142 यानी 58 फीसदी पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) के अध्ययन के मुताबिक, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले कुल विधायकों में से 90 (40 फीसदी) पर हत्या, हत्या के प्रयास, सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे संगीन मामले दर्ज हैं.

इस अध्ययन के मुताबिक, अपने खिलाफ आपराधिक मामले बताने वाले 142 विधायकों में से 70 (49 फीसदी) ने बताया है कि अदालत उनके खिलाफ पहले ही आरोप तय कर चुकी है. 11 विधायकों पर हत्या या हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. इनमें से चार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के हैं. 2010 के चुनाव में जीते 228 विधायकों में से 76 (33 फीसदी) पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे.

पार्टि‍यों के आंकड़े इस प्रकार हैं
58 फीसदी- आरजेडी के कुल 80 विधायकों में से 46 आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं.
52 फीसदी- जेडीयू के कुल 71 विधायकों में से 37 आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं.
64 फीसदी- बीजेपी के कुल 53 विधायकों में से 34 आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं.
59 फीसदी- कांग्रेस के कुल 27 विधायकों में से 16 आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं.
100 फीसदी- एलजेपी के दोनों विधायक आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं.

Advertisement
Advertisement