मध्य प्रदेश के हौशंगाबाद में एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर भी है.
यह हादसा सोहागपुर इलाके में हुआ. दरअसल यात्रियों से भरी एक बस स्टेट हाइवे से होकर जा रही थी. तभी अचानक तेज गति से चल रही बस सड़क किनारे लगे एक खंबे से टकरा गई.
जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बस यात्रियों से भरी थी. बस और खंभे के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौक पर ही बस में सवार कम से कम 15 यात्रियों की मौत हो गई.
अधिकारियों के मुताबिक कई यात्री इस हादसे में गंभीर रूप से घायल भी हुए. हादसा किस वजह से हुआ इस बात की जांच की जा रही है.