scorecardresearch
 

राजस्थानः बाल सुधार गृह से 15 किशोर भागे

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक राजकीय किशोर सुधार गृह से 15 बच्चे भाग गए. इस खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
पुलिस फरार हुए बच्चों की तलाश कर रही है
पुलिस फरार हुए बच्चों की तलाश कर रही है

Advertisement

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक राजकीय किशोर सुधार गृह से 15 बच्चे भाग गए. इस खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में राजकीय किशोर सुधार गृह स्थित है. जहां कई आपराधिक मामलों में के आरोपी बच्चों को अदालत के आदेश पर रखा जाता है. वर्तमान में वहां कई बच्चे बंद हैं. बुधवार की देर शाम सुधार गृह से 15 बच्चे भाग निकले.

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये सारे किशोर सुधार गृह के मुख्य द्वार से उस वक्त भाग निकले, जब बुधवार की देर शाम गेट खुला था. बच्चों के फरार होने के खुलासा हाजिरी लगाने के वक्त हुआ.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशोर सुधार गृह के अधीक्षक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस फरार हुए किशोरों का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है.

Advertisement
Advertisement