झारखंड के जमशेदपुर में रेप के बाद इलाज के लिए भर्ती 15 वर्षीय लड़की से अस्पताल के एक सुरक्षा गार्ड ने रविवार रात दूसरी बार रेप किया. इसके बाद अस्पताल की एक महिलाकर्मी की मदद से फरार हो गया. गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक नाबालिग लड़की से अस्पताल के सुरक्षा गार्ड शंभू महतो ने रविवार रात बाथरूम में रेप किया. वारदात के वक्त लड़की की मां दवा लेने के लिए बाहर गई थी. इसके बाद वह सुरक्षा गार्ड वहां से भागने में कामयाब रहा.
पुलिस ने बताया कि पहली बार रेप के बाद लड़की की हालत खराब हो गई थी, इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीड़िता की मां की तहरीर पर गार्ड के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. अन्य सुरक्षा गार्डो से भी पूछताछ की जा रही है.
बताते चलें कि नाबालिग पीड़िता से 26 जनवरी को 14 वर्षीय एक लड़के ने रेप किया था. इस वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर सुधारगृह भेज दिया था. इसके बाद लड़की की हालत खराब होने की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.