दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां आठवीं क्लास के एक छात्र को पहले बंधक बनाया गया और फिर उसके साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया गया. यह पूरा मामला गुरुग्राम के पॉश इलाके सेक्टर-56 की एक सोसाइटी का है, जिसे शुक्रवार की रात को अंजाम दिया गया.
परिवारवालों के मुताबिक, सोसाइटी की सिक्योरिटी में काम करने वाले एक बाउंसर ने इस कुकर्म को अंजाम दिया है. आरोपी बाउंसर का नाम अमित बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 35 वर्ष है.
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, बाउंसर ने एक योजना के तहत पहले किशोर का अपहरण किया. फिर उसे अपने फ्लैट में बंधक बनाया और फिर उसके साथ कुकर्म को अंजाम दिया. हालांकि, बाद में किशोर किसी तरह वहां से भागने में कामयाब रहा. जिसके बाद उसने परिवारवालों को इस बात की जानकारी दी.
आरोपी बाउंसर फरार, छानबीन जारी
परिजनों ने बाद में पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर इस अपराध की जानकारी दी. इस घटना के बाद से ही 35 वर्षीय बाउंसर अमित फरार है. उसकी छानबीन की जा रही है.
पिता की शिकायत पर, सेक्टर-56 थाना पुलिस ने आरोपी बाउंसर अमित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार के मुताबिक, पुलिस की दो टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए छानबीन कर रही है.
सोसाइटी में खाना खाकर घूम रहा था छात्र
पुलिस की माने तो वारदात शुक्रवार रात की है, जब 8वीं क्लास का छात्र सोसाइटी में ही खाना खाकर घूम रहा था, तभी पहले से घात लगाए बाउंसर ने उस 13 साल के मासूम को लिफ्ट में जबरन खींचता हुआ अपने फ्लैट में ले गया. जहां ले जाकर उसके साथ शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया.
बता दें कि अमित नाम के बाउंसर को सोसाइटी के लोगों की सुरक्षा के लिए रखा गया था. पुलिस की माने तो परिजनों की शिकायत पर पॉक्सो और धारा 377 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.
वहीं, आरोपी अमित सेक्टर- 56 के ही नजदीक किसी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस यह भी जानने की कोशिश में है कि सोसाइटी ने उसे रखने से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन करवाया था या नहीं, कहीं उसका पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.