scorecardresearch
 

झारखंडः कहीं मौत के खेल 'ब्लू व्हेल' का शिकार तो नहीं हुआ फरदीन?

जमशेदपुर स्थित धतकीडीह के रहने वाले 16 साल के फरदीन का शव बीते 20 अगस्त को बेल्डिह क्लब लेक में मिला था. फरदीन को मोबाइल में गेम खेलने का बेहद शौक था, लिहाजा फरदीन के दोस्त और परिजन आशंका जता रहे हैं कि कहीं वह 'ब्लू व्हेल' गेम का शिकार तो नहीं हो गया.

Advertisement
X
16 साल के फरदीन की लेक में मिली थी लाश
16 साल के फरदीन की लेक में मिली थी लाश

Advertisement

जमशेदपुर स्थित धतकीडीह के रहने वाले 16 साल के फरदीन का शव बीते 20 अगस्त को बेल्डिह क्लब लेक में मिला था. फरदीन को मोबाइल में गेम खेलने का बेहद शौक था, लिहाजा फरदीन के दोस्त और परिजन आशंका जता रहे हैं कि कहीं वह 'ब्लू व्हेल' गेम का शिकार तो नहीं हो गया.

मिली जानकारी के अनुसार, फरदीन 19 अगस्त की देर रात किसी को बताए बगैर घर से निकल गया था. अगले दिन फरदीन के परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. फरदीन के पिता कतर में काम करते हैं. पुलिस फरदीन को तलाश ही रही थी कि बेल्डिह लेक में शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया.

शव फरदीन का ही था. घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया कि देर रात करीब ढाई बजे फरदीन फोन पर बात करते हुए घर से बाहर निकला था. फरदीन के दोस्तों और परिजनों की मानें तो पढ़ाई में काफी तेज फरदीन को मोबाइल में गेम खेलने का बेहद शौक था. इस बार शायद इसी वजह से उसका रिजल्ट अच्छा नहीं रहा था.

Advertisement

दोस्तों का यह भी कहना है कि रिजल्ट को लेकर वह परेशान नहीं था. इसके बावजूद उसकी रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत कई सवाल खड़े कर रही है. पुलिस इस मामले में फरदीन की आखिरी लोकेशन और कॉल डिटेल खंगाल रही है. पुलिस इस केस में रंजिश, प्रेम-प्रसंग और अब 'ब्लू व्हेल' गेम के एंगल से भी जांच कर रही है.

 

 

Advertisement
Advertisement