महिलाओं के साथ दुष्कर्म और उत्पीड़न की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले का है. जहां 16 साल की एक लड़की के साथ उसके पड़ोसी ने रेप किया. इतना ही नहीं आरोपी ने लड़की को आग के हवाले भी कर दिया. इस घटना से पूरे इलाके में फैली सनसनी फैल गई.
दुष्कर्म की यह वारदात गुरुवार रात की है. इस घटना में लड़की गंभीर रुप से जल गई है. उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस अधिकारी आलोक जायसवाल ने शुक्रवार को बताया कि नखासा थाना क्षेत्र में लड़की अपने घर पर अकेली थी. इस दौरान उसके पड़ोसी ने कथित रूप से बलात्कार किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने रेप के बाद लड़की पर केरोसिन डाला और आग लगा दी.
Sambhal: A minor girl was allegedly raped and set ablaze in Nakhasa. AK Jaiswal, ASP says,"Case registered and the accused has been arrested. Doctor has informed that the victim has received 70% burn injuries. Further probe on." pic.twitter.com/ATyO1ePEFW
— ANI UP (@ANINewsUP) November 22, 2019
आग की घटना में रेप पीड़िता बुरी तरह झुलस गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में लड़की के परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके बाद वारदात को अंजाम देने वाले दरिंदे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.