यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ रेप करने के आरोप में 25 वर्षीय व्यक्ति पर केस दर्ज किया गया है. इस सनसनीखेज वारदात के बाद लड़की गर्भवती हो गई. तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के सिविल लाइन इलाके में स्थित अपने घर में 16 वर्षीय लड़की अकेले थी. उसी अनुराग नामक शख्स ने उसके साथ रेप किया. वारदात को अंजाम देने के बाद उसने धमकी दी थी कि यदि उसने बलात्कार के बारे में किसी को कुछ बताया तो उसका जीवन खतरे में पड़ जाएगा. लड़की चुप हो गई.
पुलिस ने बताया कि इसी बीच पेट में दर्द की शिकायत पर उस लड़की को उसके परिजन एक अस्पताल ले कर गए. डॉक्टर ने जांच किया तो वह गर्भवती थी. परिजनों ने पूछा तो लड़की ने आपबीती बताई. इसके बाद पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर अनुराग के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच जारी है.
मौसेरे भाई ने किया रेप
वहीं, यूपी के बलिया जिले के उभांव क्षेत्र में युवती ने अपने मौसेरे भाई पर बलात्कार का आरोप लगाया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक गांव में अपनी मौसी के घर आयी 20 वर्षीय युवती रात में कमरे में सोई थी. उसका मौसेरा भाई इरफान आया और उसका बलात्कार किया. आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.