उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में 10वीं कक्षा के एक छात्र ने जनता फ्लैट की 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
थानाध्यक्ष शीलेश यादव ने बताया कि छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. उसके परिजनों ने बताया कि वह घर से नाराज होकर चला आया था. कौशांबी बॉर्डर स्थित ईडीएम मॉल के पास 10 मंजिला जनता फ्लैट बने हुए हैं. इसके बाद युवक ने 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली.
मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि मरने वाले युवक का नाम तुषार (16) पुत्र पवन कुमार निवासी गौंडा मौजपुर दिल्ली है. इसी दौरान मौके पर पहुंचे उसके परिवार वालों ने बताया कि वह घर से नाराज होकर चला आया था. इसके बाद उसने आत्महत्या कर दी. इसकी जांच जारी है.