यूपी के मथुरा में मैनेजमेंट कॉलेज के एक छात्र के पास से 160 जाली पासपोर्ट बरामद किए गए हैं. सभी पासपोर्ट खाड़ी देशों के लोगों के लिए बनाए गए थे. इसके साथ-साथ ही नकली कागजात बनाने वाले लैपटाप, मोहरें, एक लैंडलाइन और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए छात्र से खुफिया एजेंसियां पूछताछ में जुटी हैं. उसके खाड़ी और अन्य देशों के साथ संबंध जानने की कोशिश की जा रही है. पकड़ा गया छात्र विकास कुमार सिंह बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है. वह बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र है.
शराब के नशे में खोली खुद की पोल
कोतवाली प्रभारी यशकांत सिंह ने बताया कि विकास कॉलेज के हॉस्टल में कमरा मिलने के बावजूद भी कस्बे के एक निजी लॉज में कमरा किराए पर ले रखा था. वह वहीं पर नकली पासपोर्ट तैयार किया करता था. रविवार की शाम उसने शराब के नशे में खुद ही अपनी पोल खोल दी.
कबूतरबाजी का हो सकता है मामला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लॉज के लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी लॉज मालिक को दे दी. लॉज के मालिक ने पुलिस को जानकारी दे दी. इससे मामले का खुलासा हो गया. इतनी बड़ी संख्या में पासपोर्ट मिलने से लगता है कि यह मामला कबूतरबाजी का हो सकता है.
खुफिया एजेंसियां कर ही हैं पूछताछ
पुलिस के साथ अन्य खुफिया एजेंसियां भी उससे लगातार पूछताछ कर रही है. उसके खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं और पासपोर्ट अधिनियम की धारा 12 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस हर प्रकार की संभावनाओं के मद्देनजर मामले की जांच कर रही है.