बिहार के नालंदा के राजगीर और सिलाव थाना क्षेत्र में हुई लूटपाट और डकैती के मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से एक पिस्तौल, कुछ जिंदा कारतूस और 97 हजार रुपये बरामद हुए हैं. सभी से पूछताछ जारी है.
पुलिस अधीक्षक विवेकानंद ने मंगलवार को बताया कि राजगीर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया. ये लोग रामहरी पिंड सीवरेज के पास छिपकर एक नई डकैती की साजिश रच रहे थे.
बदमाशों ने पूछताछ में 11 सितंबर को राजगीर में अर्जुन चौधरी के घर हुई डकैती में अपनी संलिप्तता की बात कबूली है. 27 अगस्त को कृष्णापुरी में एक घर में लूटपाट हुई थी. इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया.