scorecardresearch
 

सिकंदराबाद: सिनेमा हॉल में फेसबुक फ्रेंड ने किया रेप, चल रही थी फिल्म पद्मावत

तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक युवती के साथ सिनेमा हॉल के अंदर रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
दो महीने पहले फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
दो महीने पहले फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

Advertisement

तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक युवती के साथ सिनेमा हॉल के अंदर रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को गुरुवार को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सिनेमाहॉल के मालिक के खिलाफ भी लापरवाही बरतने के आरोप में केस दर्ज किया गया है.

दरअसल पीड़िता आरोपी को जानती थी और दोनों ही सहमति से पद्मावत फिल्म देखने गए थे. लेकिन फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान आस-पास किसी को बैठा न देखकर आरोपी ने पीड़िता की मर्जी के खिलाफ जबरन उसके साथ रेप किया. पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें भी आईं.

मार्केट पुलिस थाने के इंस्पेक्टर मथैया ने बताया कि पुलिस ने आरोपी जनगांव जिले के नारमेट्टा में येल्लमा बाजार के रहने वाले 23 वर्षीय कंडाकाट्ला बिक्षापति को गिरफ्तार कर लिया है. 19 वर्षीय पीड़िता दो महीने पहले आरोपी के संपर्क में आई थी.

Advertisement

आरोपी बीक्षापति और पीड़िता के बीच फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी. करीब 20 दिन पहले दोनों पहली बार सिकंदरा रेलवे स्टेशन के पास स्थित स्वाती होटल में मिले थे और वहां से दोनों जगतगिरीगुट्टा में स्थित आरोपी की बहन के घर भी गए थे.

बीते 29 जनवरी को आरोपी ने दोपहर में करीब 11 बजे फोन कर पीड़िता को स्वाति होटल बुलाया था. स्वाति होटल में दोनों मिले और वहां से इंदिरा पार्क चले गए. वहां दोनों करीब 1.45 बजे टहलते बतियाते रहे. वहां से फिर वे सिकंदराबाद में ही प्रशांत थिएटर पद्मावत फिल्म देखने चले गए. थिएटर में न के बराबर दर्शक थे और लगभग पूरा हॉल खाली पड़ा था.

फिल्म चल ही रही थी कि आरोपी ने अकेला पा पीड़िता के साथ जबरन रेप किया. आरोपी ने पीड़िता से शादी का झूठा वादा कर रेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ मार्केट पुलिस थाने पहुंचकर उसी दिन रेप की शिकायत दर्ज कराई. केस दर्ज होने के बाद बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और गुरुवार को कोर्ट के सामने पेश किया गया.

Advertisement
Advertisement