दिल्ली में 19 साल की एक युवती ने छेड़छाड़ से तंग आ कर खुदकुशी कर ली. परिवार के मुताबिक उनका पुराना पड़ोसी नीरज पिछले कुछ दिनों से फोन करके लड़की को परेशान कर रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
यह वारदात साउथ दिल्ली में वसंत कुंज के किशनगढ़ इलाके की है. जहां अपने माता-पिता और बहन के साथ रहने वाली 19 वर्षीय लड़की अपने एक पडोसी युवक नीरज से परेशान थी. वह उसे फोन करके परेशान करता था. मना करने के बावजूद नीरज कुछ दिन से उसका पीछा कर रहा था.
लड़की इस बात से बहुत तनाव में थी. नीरज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. वह सड़क पर उसके साथ छेड़छाड़ भी करता था. इसी परेशानी के चलते युवती ने बुधवार की देर शाम अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी.
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कमरे में छानबीन की लेकिन वहां से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया. पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जांच के दौरान लड़की की बहन ने पुलिस को बताया कि नीरज पिछले कुछ दिनों से उसका पीछा कर रहा था. बीती शाम भी युवक उसके पीछे आया था और उस पर हमला भी किया था. इस हमले में लड़की का मोबाइल फोन भी टूट गया था.
पुलिस ने मृतका के परिवार वालों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. अब आरोपी नीरज की तलाश की जा रही है. आरोपी अभी तक फरार बताया जा रहा है.