scorecardresearch
 

ड्रग्स के लिए वाहन चुराने वाले दो नाबालिग पकड़े गए

पुलिस अब दोनों से यह पता करने की कोशिश कर रही है कि चोरी के वाहनों को कहां और किसे बेचा जाता था. पुलिस के अनुसार दोनों नशे के लिए वारदात को अंजाम दिया करते थे.

Advertisement
X
प्रेस को ब्रीफ करते पुलिस अधिकारी
प्रेस को ब्रीफ करते पुलिस अधिकारी

Advertisement

नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के मुखर्जी नगर पुलिस थाने की पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले दो नाबालिगों को पकड़ा है. चोरी करने वाले दोनों ही आरोपी नाबालिग हैं और नशे की लात के चलते चोरी करते थे.

एक आरोपी की पहचान करण के रूप में हुई है. दोंनों के पास से 14 वाहन जब्त किए गए हैं और वाहन चोरी की 18 वारदातों का खुलासा हुआ है.

पुलिस अब दोनों से यह पता करने की कोशिश कर रही है कि चोरी के वाहनों को कहां और किसे बेचा जाता था. पुलिस के अनुसार दोनों नशे के लिए वारदात को अंजाम दिया करते थे. इलाके में वाहन चोरी की वारदातें अत्यधिक होने पर थाना पुलिस बेरिकेड्स लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, जब दोनों पुलिस के हत्थे चढ़े.

मुखर्जी नगर थाने में तैनात एसआई प्रवीन, एएसआई करण सिंह और कांस्टेबल अमित कुमार बुराड़ी पिकेट पर वाहन चैकिंग कर रहे थे. इस बीच उन्होंने एक बाइक को चेकिंग के लिए रोका. बाइक चालक जब बाइक के दस्तावेज नहीं दिखा सका तो शक के आधार पर चालक को उसके साथी के साथ पकड़ लिया गया. गहन पूछताछ करने पर पता चला कि बाइक इलाके से चोरी की हुई थी.

Advertisement

आरोपी करण ने बताया कि वह और उसका नाबालिग साथी ड्रग्स का सेवन करते हैं. जिसके लिए वे दोनों वाहनों की चोरी करते हैं. उन्होंने बताया कि चोरी करने से पहले इलाके की रेकी करते थे. उन्होंने बताया कि वे वाहन चोरी कर गाजियाबाद के लोनी इलाके में रहने वाले आमिर उर्फ तुल्ली को बेच दिया करते थे.

Advertisement
Advertisement