scorecardresearch
 

iPhone 6S खरीदने के लिए बेचने की कोशिश कर रहे थे किडनी

iPhone के दीवाने तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन यहां मामला जरा हटके है. जी हां, एप्पल द्वारा लॉन्च किए गए iPhone 6S और 6S+ फोन को खरीदने के लिए चीन में दो लोगों ने अपनी किडनी तक बेचने की कोशिश की. लेकिन समय रहते पुलिस ने उन्हें बचा लिया.

Advertisement
X
iPhone 6S फोन खरीदने के लिए दो लोगों ने अपनी किडनी तक बेचने की कोशिश की है.
iPhone 6S फोन खरीदने के लिए दो लोगों ने अपनी किडनी तक बेचने की कोशिश की है.

iPhone के दीवाने तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन यहां मामला जरा हटके है. जी हां, एप्पल द्वारा लॉन्च किए गए iPhone 6S और 6S+ फोन को खरीदने के लिए चीन में दो लोगों ने अपनी किडनी तक बेचने की कोशिश की. लेकिन समय रहते पुलिस ने उन्हें बचा लिया.

जानकारी के मुताबिक, जिआंगसू प्रांत में वू नाम का एक शख्स iPhone 6S लेना चाहता था. उसके पास उतने पैसे नहीं थे, जिससे वह एप्पल के इस नए मॉडल के फोन को खरीद सके. उसके एक दोस्त हुआंग ने इसके लिए उसे किडनी बेचकर पैसे इकठ्ठे करने की सलाह दे दी.

दोनों इंटरनेट पर किडनी खरीदने वाले एक अवैध एजेंट से संपर्क किया. उसने नानजिंग में एक अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए बुलाया. लेकिन 12 सितंबर को जब वे वहां पहुंचे तो वह एजेंट वहां नहीं मिला. उसके बाद उन्होंने नए सिरे से नया तरीका अपनाने का विचार बनाया.

इस बीच वू की समझ में आया कि वह गलत कर रहा है. उसने अपने मित्र हुआंग से ऐसा नहीं करने के लिए कहा, लेकिन उसने उसकी बात नहीं मानी. इसके बाद वू ने इसकी पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही हुआंग वहां से फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.

बताते चलें कि एप्पल ने हाल ही में iPhone 6S और 6S+ लॉन्च किया है. इसके साथ ही एप्पल ने आईपैड प्रो, एप्पल वाच, आईपैड मिनी 2, एप्पल टीवी और एप्पल पेंसिल भी लॉन्च किया है. आईपैड मिनी 2 की कीमत अब 269 डॉलर और एप्पल पेंसिल की कीमत 99 डॉलर होगी.

Advertisement
Advertisement