scorecardresearch
 

एमपीः दो हज़ार के नकली नोट छापने वाले गिरफ्तार

नोटबंदी के बाद से लगातार दो हज़ार के नए नोटों के साथ लोग पकड़े जा रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के शहडोल में पुलिस ने ऐसे दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो खुद ही दो हज़ार के नकली नोट छाप रहे थे.

Advertisement
X
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

नोटबंदी के बाद से लगातार दो हज़ार के नए नोटों के साथ लोग पकड़े जा रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के शहडोल में पुलिस ने ऐसे दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो खुद ही दो हज़ार के नकली नोट छाप रहे थे.

दरअसल, रविवार को अमित नामक एक शख्स ने 300 रुपए का पेट्रोल डलवाया और 2 हज़ार रुपए का नोट दिया लेकिन शक होने पर कर्मचारियों ने उसको वहीं रोककर पुलिस बुला ली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब उससे पूछताछ की तो वो आनाकानी करने लगा. लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद उसने माना कि वह नकली नोट चलाने आया था और यह नोट उसे रवि नाम के आदमी ने दिया है.

पुलिस अमित के बताए पते पर पहुंच गई. पुलिस को मौके से स्कैनर और प्रिंटर बरामद हुए और पास ही पड़े डस्टबिन में दो हज़ार का एक फटा हुआ नकली नोट भी मिला. इसके बाद पुलिस ने मौके पर मिले रवि समेत दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों आरोपी यह गोरखधंधा कब से कर रहे थे और क्या इन्होंने दो हज़ार के नकली नोट को बाज़ार में कहीं खपाया तो नहीं है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement