scorecardresearch
 

बिहार: जहानाबाद में मनचलों ने 20 महिलाओं को ब्लेड मारकर किया घायल

बिहार के जहानाबाद जिले में  मनचलों ने 20 से ज्‍यादा महिलाओं पर ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया. दशहरा मेले में लगातार तीसरे साल इस तरह की घटना हुई है.

Advertisement
X
20 महिलाओं को ब्लेड मारकर किया घायल (फोटो-रोहित कुमार सिंह)
20 महिलाओं को ब्लेड मारकर किया घायल (फोटो-रोहित कुमार सिंह)

Advertisement

बिहार के जहानाबाद जिले में दशहरा मेले घूमने आई 20 से ज्यादा महिलाओं पर मनचलों ने ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया. यह घटना शहर के ठाकुरबारी इलाके की है.

यहां कुछ मनचले युवकों ने मेले में घूम रही महिलाओं पर हमला किया और उन्हें ब्लेड मारकर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि ज्यादातर महिलाओं को असामाजिक तत्वों ने कमर के नीचे ब्लेड मारकर घायल किया है.

स्‍थानीय प्रशासन को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली आनन-फानन में घायल महिलाओं को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं घटना के बाद जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष और पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार भी मौके पर पहुंचे. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के लिए दशहरा मेले में पंडाल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जा रही है. पुलिस ने कहा कि पंडाल में लगे सीसीटीवी के फुटेज को फिलहाल खंगाला जा रहा है और आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

लगातार तीसरे साल हुई यह घटना

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह लगातार तीसरा साल है जब मेले में महिलाओं और लड़कियों को ब्लेड मारकर घायल किया गया है. लोगों ने कहा कि स्थानीय प्रशासन को इस बात की जानकारी थी कि पिछले 2 सालों से मेले में असामाजिक तत्व महिलाओं और लड़कियों पर ब्लेड से हमला करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी पूरे मामले को नजरअंदाज किया गया. इस वजह से एक बार फिर से मेले में आई महिलाएं और लड़कियां ब्लेड मैन का शिकार बन गईं.

Advertisement
Advertisement