scorecardresearch
 

मुंबई: दादा-पिता को चाकू से गोदा, फिर छठे माले से कूदकर 20 साल के युवक ने दे दी जान

मुंबई के मुलुंड इलाके में दिल दहला देने वाली घटना हुई. यहां एक युवक ने अपने पिता और दादा की चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद खुद छठे माले से छलांग दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. 

Advertisement
X
मुंबई के बसंत ऑस्कर अपार्टमेंट में पहुंची पुलिस
मुंबई के बसंत ऑस्कर अपार्टमेंट में पहुंची पुलिस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई के मुलुंड की है घटना 
  • पुलिस ने शुरू की छानबीन 

मुंबई के मुलुंड इलाके में शनिवार सुबह बेहद ही दर्दनाक घटना हुई. यहां पर वसंत ऑस्कर इमारत के छठे माले से एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार आत्महत्या से पहले उसने घर में मौजूद अपने पिता और दादा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. ये पूरी घटना घर में मौजूद केयर टेकर ने देखी. 

Advertisement

पुलिस के अनुसार ये घटना सुबह नौ बजे की है. मुलुंड इलाके में स्थिति वसंत ऑस्कर की सी विंग बिल्डिंग में छठे माले के फ्लैट नंबर 604 में रहने वाले शार्दुल मांगल ने पहले अपने पिता 50 वर्षीय केशव मांगल और 84 वर्षीय दादा सुरेश केशव मांगल की हत्या कर दी. इसके बाद उसने फ्लैट से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. 

स्थानीय लोगों के मुताबिक जब लोग शनिवार सुबह के समय वहां घूम रहे थे, तो उनके सामने युवक बिल्डिंग से आकर नीचे गिरा. यह देख लो्ग हैरान रह गए. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. उधर जब लोग इस युवक के घर पहुंचे, तो वहां का नजारा भी दिल दहला देने वाला था. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घर के अंदर ​बुजुर्ग दादा और युवक के पिता का खून से लथपथ सना शव पड़ा हुआ था.

Advertisement

घटना के समय केयर टेकर अनंत काम्बले घर पर मौजूद था. उसने इस पूरी घटना को देखा. उसने पहले केशव मांगल और सुरेश केशव मांगल को बचाने का प्रयास किया, लेकिन शार्दुल के गुस्से के आगे वह डर गया और घर में बने बाथरूम में छुप गया. वहां से उसने इस पूरी वारदात को देखा. 

मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुलुंड के अग्रवाल अस्पताल भेजा है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. 

Live TV


 

 

Advertisement
Advertisement