20 साल पहले ही इस बात की भविष्यवाणी हो गई थी कि 2016 में दुनियाभर में 'ग्रेट मुस्लिम वार' होगा. यह वॉर 2010 में अरब की धरती से शुरू होगा. इसके बाद सीरिया में लड़ा जाएगा और 2043 में रोम के केंद्र में खिलाफत की स्थापना के साथ इसका अंत हो जाएगा. यह भविष्यवाणी बुल्गारिया की नेत्रहीन महिला भविष्यवक्ता बाबा वंगा ने की थी, जिनका करीब 20 साल पहले 1996 में 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था.
अंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल के मुताबिक, बाबा वेंगा को वॉलकांस के नास्त्रेदमस के नाम से जाना जाता था. उन्होंने अमेरिका में हुए 9/11 हमले और 2004 में आई सुनामी के बारे में वर्षों पहले भविष्यवाणी कर दी थी. उनको मानने वाले खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के उदय और प्रभाव को उनकी भविष्यवाणी के रूप में देख रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि आने वाला दशक यूरोप के लिए संकट भरा है.
बताते चलें कि बाबा वंगा का असली नाम वेंगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था. उनका जन्म बुल्गारिया में हुआ था. पैदा होने के बाद करीब 12 साल तक उनकी आंखें ठीक थीं. कहा जाता है कि एक बड़े तूफान के दौरान उनकी आंखों में मिट्टी भर गई थी, जिससे उनकी आंख की रोशनी चली गई थी. वह अपने परिवार से बिछुड़ गई थीं. काफी दिनों बाद वह मिलीं. उन्होंने कई सटीक भविष्यवाणियां की हैं.