scorecardresearch
 

ऑडी कार से 42 लाख के नकली 2000 के नए नोट बरामद

पंजाब के मोहाली के सोहाना इलाके में पंजाब पुलिस ने एक ऑडी कार से 42 लाख के नकली 2000 के नए नोट बरामद किए है. पुलिस ने ऑडी कार को जब्त करते हुए एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले की जांच की जांच रही है कि इतनी संख्या में नई नकली करेंसी कहां से आई है.

Advertisement
X
पंजाब के मोहाली की घटना
पंजाब के मोहाली की घटना

पंजाब के मोहाली के सोहाना इलाके में पंजाब पुलिस ने एक ऑडी कार से 42 लाख के नकली 2000 के नए नोट बरामद किए है. पुलिस ने ऑडी कार को जब्त करते हुए एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले की जांच की जांच रही है कि इतनी संख्या में नई नकली करेंसी कहां से आई है.

वहीं, गुजरात में नए नोटों में 10.77 लाख रुपये के साथ निजी कंपनी का एक कर्मचारी गिरफ्तार हुआ है. उसके पास से 2000 और 500 रुपये के नए नोट थे. घटना सोमवार रात की है जब पुलिस ने गश्ती के दौरान एक स्कूटर सवार को रोका. तलाशी के दौरान एक बैग मिला, जिसके खोलते ही सभी दंग रह गए.

पुलिस इंस्पेक्टर सीआर संगाड़ा ने कहा कि बैग में 2000 रुपये के 363 नोट, 500 रुपये के 24 नोट और 100 रुपये के 3339 नोट थे. इन नोटों का कुल मूल्य 10.77 लाख रुपये है. व्यक्ति की पहचान अश्विन पटेल के तौर पर हुई है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वह नकदी के स्रोत का संतोषजनक जवाब देने में असफल रहा.

Advertisement
Advertisement