दिल्ली में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हो गई. यहां महज 21 महीने की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची का एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना दिल्ली के गांधीनगर इलाके की है. पुलिस के मुताबिक, पड़ोस में रहने वाला हरिराम यादव बच्ची को खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया था. जिसके बाद उसने मासूम के साथ दुष्कर्म किया. वारदात को अंजाम देने के बाद हरिराम बच्ची को उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गया.
खून से सनी बच्ची को देख उसकी मां घबरा गई. परिजनों ने फौरन पुलिस को फोन किया. पुलिस ने मौके पर पहुंच पहले बच्ची को चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक होने के चलते उसे एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी हरिराम को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया, आरोपी हरिराम एक फैक्ट्री में सिलाई का काम करता है. वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी हरिराम को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. गौरतलब है, एक ओर देश में जहां निर्भया के दोषियों को मिली फांसी की सजा न्यायिक व्यवस्था में विश्वास का काम कर रही है, वहीं उसी दिल्ली में 21 माह की मासूम के साथ दरिंदगी उस न्याय के आगे हमें एक बार फिर से सोचने पर मजबूर कर रही है.