यूपी के मथुरा में पंचायत ने एक अजब फरमान सुनाया है. फरमान के अनुसार, अगर कोई लड़की राह चलते हुए फोन पर बात करती हुई मिली तो उस पर 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गोवर्धन क्षेत्र के मडोरा गांव में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पंचायत बुलाई गई थी. पंचायत में शामिल हुए ग्रामीणों ने अपनी बात रखते हुए जैसा अपराध वैसी सजा देने की पैरवी की.
इसके बाद पंचायत ने इन सुझावों पर गौर करते हुए सर्वसम्मति से कुछ फैसले लिए. पंचायत ने शराब पीकर परेशान करने, जुआ खेलने, ठगी और गोकशी आदि से जुड़े मामलों में 11 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक जुर्माना लगाए जाने का फैसला लिया.
साथ ही पंचायत ने यह भी फैसला लिया कि अगर कोई लड़की राह चलते हुए फोन पर बात करती हुई मिली तो उस पर 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. मडोरा के ग्राम प्रधान उस्मान ने बताया, किसी भी अपराध की जांच के लिए अलग-अलग समितियां गठित की जाएंगी.
बताते चलें कि बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पंचों ने यह पंचायत बुलाई थी. साथ ही पंचायत ने पुलिस के साथ मिलकर अपराधियों को पकड़ने पर भी सहमति जताई है.