scorecardresearch
 

दिल्ली की इस बहादुर बेटी को पुलिस ने किया 'सलाम'

राजधानी की एक बहादुर बेटी को दिल्ली पुलिस ने बहादुरी का सर्टिफिकेट और 5 हजार रुपये इनाम देकर सम्मानित किया है. युवती ने हाल ही में मोबाइल स्नैचिंग की फिराक में लगे दो बाइक सवार बदमाशों का डटकर मुकाबला किया था.

Advertisement
X
दिल्ली की बहादुर बेटी को सम्मानित करते डीसीपी
दिल्ली की बहादुर बेटी को सम्मानित करते डीसीपी

Advertisement

राजधानी की एक बहादुर बेटी को दिल्ली पुलिस ने बहादुरी का सर्टिफिकेट और 5 हजार रुपये इनाम देकर सम्मानित किया है. युवती ने हाल ही में मोबाइल स्नैचिंग की फिराक में लगे दो बाइक सवार बदमाशों का डटकर मुकाबला किया था.

पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ओमवीर विश्नोई ने 22 साल की बहादुर बेटी को नकद इनाम और एक सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. दरअसल दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके की रहने वाली युवती रविवार सुबह 7 बजे जनकपुरी जाने के लिए घर से निकली थी. युवती घर से कुछ दूर पहुंची ही थी कि दो बाइक सवार बदमाश उसके पास आए और उससे मोबाइल छीनने लगे.

युवती ने घबराने के बजाय बदमाशों का डटकर सामना किया और उन्हें बाइक से गिरा दिया. युवती की चीख-पुकार सुनकर लोग वहां इकट्ठा होने लगे और उन्होंने एक बदमाश को पकड़ लिया. हालांकि एक बदमाश वहां से भागने में कामयाब रहा. लोगों ने पकड़ में आए बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement

पुलिस पूछताछ में गिरफ्त में आए बदमाश ने कई वारदातों में शामिल होने की बात कही. साथ ही बताया कि जिस बाइक से वह लोग स्नैचिंग कर रहे थे, वह भी उन्होंने एक सीआईएसएफ जवान के घर के बाहर से चुराई थी. युवती के साहस को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने उसे सम्मानित करने का फैसला किया.

Advertisement
Advertisement