दिल्ली के एक बड़े बाजार में बदमाशों ने बदूंक की नोक पर एक मोबाइल कलेक्शन एजेंट से लाखों रुपये की नकदी लूट ली. वारदात के वक्त एजेंट एक बैग में नकदी डालकर करोलबाग की तरफ जा रहा था.
मामला दिल्ली की आजाद मार्केट का है. गुरुवार की देर शाम एक मोबाइल कलेक्शन एजेंट बाइक से पैसा लेकर चांदनी चौक से आजाद मार्केट होते हुए करोलबाग जा रहा था. इसी दौरान आजाद मार्केट के तीरपाल बाजार में पैदल आए बदमाशों ने अचानक एजेंट के सामने आकर बदूंक तान दी और रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गए.
घटना की सूचना बाड़ा हिन्दूराव थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. ताकि लूटेरों की पहचान की जा सके. अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराह नहीं लगा है.
पुलिस कलेक्शन एजेंट और उसके कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है. शिकायत दर्ज कराने वाला कलेक्शन एजेंट इस संबंध में मीडिया से भी बात नहीं कर रहा है. बीच बाजार हुई इस वारदात के बाद व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.