राजधानी दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक कलयुगी मां ने अपनी महज 25 दिन की बच्ची को कूड़ेदान में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.
दिल्ली के विनोद नगर इलाके में तब हड़कंप मच गया जब कूड़ेदान से एक मासूम बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. एक राहगीर ने बच्ची की आवाज सुनी और पुलिस को सूचित कर दिया. कूड़ेदान में बच्ची के पड़े होने की खबर सुनकर वहां काफी भीड़ इकट्ठी हो गई.
इस बीच शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची. तभी भीड़ में शामिल एक बच्चे ने नवजात बच्ची को पहचान लिया और पुलिस को लावारिस बच्ची के माता-पिता के घर का पता बताया. पुलिस ने पहले लावारिस मिली बच्ची को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती करवाया.
इसके बाद पुलिस बच्चे द्वारा बताए गए पते पर पहुंची और बच्ची के कथित माता-पिता से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस जब बच्ची को अस्पताल ले जा रही थी, तभी पुलिस के हाथ में बच्ची को देख एक बच्चे ने उसे पहचान लिया.
उसने बताया कि उसने बच्ची के माता-पिता को यह कहते हुए सुना था कि उनकी बेटी खो गई है. बच्ची की मां पर ही उसे फेंकने का शक है. पुलिस आरोपी मां से पूछताछ कर रही है. कूड़ेदान में बच्ची के पड़ी होने की खबर सुन वहां काफी भीड़ इकट्ठी हो गई थी.
पुलिस ने बताया कि कूड़ेदान में लावारिस पड़ी मिली बच्ची के सिर पर गहरी चोट लगी थी. पहले बच्ची को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां से बच्ची को चाचा नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया गया. बच्ची का अभी इलाज चल रहा है.