साइबर सिटी गुड़गांव के बंधवाड़ी में बने अर्थ सेवियर फाउंडेशन के गुरुकुल में रहने वाली 28 साल की एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने सेवाश्रम में रहने वाले चार लोगों के खिलाफ दिल्ली के हौज खास थाने में रेप की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता की दिमागी हालत खराब बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, गुड़गांव-फरीदाबाद रोड पर स्थित बधवाड़ी गांव में बुर्जुगों और अनाथ लोगों के लिए अनाथालय है. इसमें वेस्ट बंगाल की मानसिक रूप से कमजोर करीब 28 साल की युवती रहती थी. कुछ दिन पहले वह अनाथालय में रहने से इंकार कर दिया और हौजखास दिल्ली पुलिस थाने में छोड़ने की जिंद करने लगी.
अनाथालय के लोग उसे दिल्ली के हौजखास थाने पर ले गए. उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अनाथालय के एक ड्राइवर और तीन अन्य लोग इससे साथ एक साल से रेप करते आ रहे थे. आरोपी किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देते थे. चारों एक साल से बीच-बीच में कई बार उसका शारीरिक शोषण किया.
उनकी हरकतों से तंग आकर युवती शेल्टर होम में रहने से इंकार कर दिया. इसके बाद सेवाश्रम के लोग उसे दिल्ली हौज़ खास छोड़ कर आए. पुलिस ने पीड़िता के ख़राब दिमागी हालात को देखते हुए शाहदरा के पागलखाने में भर्ती कराया है. गुरुकुल संचालक ने पीड़िता को झूठा करार देते हुए कहा कि उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है.