यूपी एसटीएफ ने गुरुवार रात अनिल दुजाना गैंग के तीन शातिर बदमाशों को धर दबोचा. तीनों बदमाशों को एसटीएफ ने उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह गैंगवार की एक वारदात को अंजाम देने जा रहे थे.
गिरफ्त में आए बदमाशों के नाम अंकित, बब्बल और विशाल रावत हैं. एसटीएफ ने तीनों बदमाशों को थाना दनकौर इलाके से गिरफ्तार किया. सरिया चोरी को लेकर होने वाली यह गैंगवार पश्चिमी यूपी के कुख्यात सुंदर भाटी और अनिल दुजाना गैंग के बीच होने जा रही थी.
पूछताछ में बदमाशों ने एसटीएफ अधिकारियों को बताया कि वह लोग सुंदर भाटी गैंग के सरिया चोरी के काम को संचालित करने वाले दो लोगों की हत्या के प्रयास में थे. इससे पहले कि वह वारदात को अंजाम दे पाते, एसटीएफ ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
तीनों बदमाशों पर वाहन लूटने, सरिया चोरी करने और हत्या की कोशिश जैसे संगीन मामले इटावा, गाजियाबाद और गौतम बुद्धनगर जिले में दर्ज हैं. एसटीएफ तीनों से पूछताछ कर रही है. बताते चलें कि पश्चिमी यूपी के व्यापारियों के बीच अनिल दुजाना गैंग की काफी दहशत है. यह गैंग रंगदारी, जबरन वसूली और हत्या की कई वारदातों में शामिल रहा है.