राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हमले की साजिश रचने के आरोपी गिरफ्तार जैश-ए-मोहम्मद के तीन संदिग्ध आतंकवादियों को मंगलवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होने पर तीनों को मंगलवार को अदालत के समक्ष पेश किया गया था.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रितेश सिंह ने तीनों संदिग्धों मोहम्मद साजिद, शकीर अंसार और समीर को छह जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दिल्ली पुलिस ने अदालत से कहा था कि आरोपियों से अतिरिक्त पूछताछ करने के लिए उनकी हिरासत की जरूरत नहीं है. दिल्ली और आसपास में आतंकवादी मॉड्यूल सक्रिय था, जो हमले की फिराक में था.
पुलिस ने कहा कि आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ दिल्ली के विभिन्न इलाकों और यूपी में छापेमारी के बाद हुआ. खुफिया अधिकारी उन पर पहले से नजर बनाए हुए थे. उनके पास से एक आईईडी भी बरामद हुआ है. सज्जाद (20) के बारे में कहा जा रहा है कि वह एक वांछित आतंकवादी था, जिसका एक हाथ कुछ समय पहले बम बनाने के दौरान जल गया था.