scorecardresearch
 

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तस्करी, 30 लाख रुपये का सोना बरामद

तीस लाख रुपये के सोने के जेवरात, सिक्का व बिस्कुट के साथ शनिवार को चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पंजाब के शख्स को गिरफ्तार किया गया. पटियाला का यह व्यापारी दुबई-चंडीगढ़ की फ्लाइट से यहां पहुंचा था.

Advertisement
X
सोने के जेवरात, सिक्का और बिस्कुट बरामद
सोने के जेवरात, सिक्का और बिस्कुट बरामद

Advertisement

तीस लाख रुपये के सोने के जेवरात, सिक्का व बिस्कुट के साथ शनिवार को चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पंजाब के शख्स को गिरफ्तार किया गया. पटियाला का यह व्यापारी दुबई-चंडीगढ़ की फ्लाइट से यहां पहुंचा था. उसने 700 ग्राम सोने की एक चेन और 233 ग्राम सोने की ब्रैसलेट पहन रखी थी.

कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उनके बटुए से 116 ग्राम सोने का एक बिस्कुट और 10 ग्राम का सिक्का भी बरामद किया. अधिकारियों ने बताया कि व्यापारी के पास से बरामद सोने की कीमत करीब 30 लाख रुपये है. 35 वर्षीय व्यापारी सोने के बारे में खुलासा किए बगैर ग्रीन चैनल पार कर गया था.

उसी वक्त अधिकारियों को संदेह हुआ क्योंकि वह ग्रीन चैनल पार करते हुए बेचैन लग रहा था. उसे रोका गया और तलाशी लेने पर उससे सोना बरामद किया गया. एक अधिकारी ने बताया कि उसने अपने कपड़ों के नीचे सोने की चेन और ब्रैसलेट छुपा रखी थी, लेकिन उसका हावभाव संदेहास्पद प्रतीत हो रहा था.

Advertisement

बताते चलें कि दुबई-चंडीगढ़ सर्किट के जरिए पिछले कुछ महीनों से सोने की तस्करी बढ़ गई है. कस्टम अधिकारियों ने करोड़ों रुपये का सोना बरामद किया है. कुछ महीने पहले ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति के पास से 39 लाख रुपये के मूल्य के सोने के चार बिस्कुट बरामद किए गए थे.

गिरफ्त में आए शख्स ने अपने जूतों के अंदर सोन के बिस्कुट छिपाकर रखा हुआ था. वह शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से एयरपोर्ट पहुंचा था. सीमा शुल्क विभाग के आयुक्त एएस रंगा ने बताया था कि सोने के बिस्कुट बरामद किए जाने के बाद जालंधर निवासी हर्ष को गिरफ्तार किया गया था.

इससे पहले भी चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बड़ी मात्रा में सोने की तस्करी पकड़ी गई है. खाड़ी देशों से बड़ी संख्या में तस्करी करके सोना यहां लाया जाता है. बीते कुछ महीनों में सीमा शुल्क अधिकारियों ने यात्रियों से 90 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है. लोग अनोखे ढंग तस्करी को अंजाम देते हैं.

चंडीगढ़ एयरपोर्ट संयुक्त अरब अमीरात के दुबई और शारजाह से सीधी फ्लाइट के जरिए जुड़ा हुआ है. यहां तस्करी के अधिकांश मामले इन्हीं शहरों से आने वाली फ्लाइट से जुड़े हुए होते हैं. इस पहले 36 लाख रुपये और 11 लाख रुपये का सोना जब्त किया चुका है. तस्कर शरीर के विभिन्न अंगों में सोना छुपा कर ले जाते हैं.

Advertisement
Advertisement