scorecardresearch
 

चेन्नईः बाल सुधारगृह से भाग निकले 35 किशोर

चेन्नई के सरकारी बाल सुधारगृह से 35 किशोर फरार हो गए. इसी दौरान तीन किशोरों ने खुद को एक धारदार चीज से वारकर घायल कर लिया. इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

Advertisement
X
पुलिस बाकी फरार लड़कों की तलाश कर रही है
पुलिस बाकी फरार लड़कों की तलाश कर रही है

Advertisement

चेन्नई के सरकारी बाल सुधारगृह से 35 किशोर फरार हो गए. इसी दौरान तीन किशोरों ने खुद को एक धारदार चीज से वारकर घायल कर लिया. इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

केल्लीज के राजकीय बाल सुधार केंद्र से बीती शाम 35 किशोर वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर अचानक फरार हो गए. इस वारदात की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने नाकेबंदी कर करीब एक घंटे के भीतर 14 किशोरों को पकड़ लिया गया. जबकि अन्य किशोर भागने में सफल हो गए.

घटना के जानकारी मिलते ही प्रशासन ने क्षेत्राधिकारी मजिस्ट्रेट को मामले की जांच करने के आदेश दे दिए हैं. घटना से केल्लीज स्थित पर्यवेक्षण आश्रय यानी बाल सुधार केंद्र में अफरा-तफरी मची हुई.

चेन्नई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किशोरों के आपसी झगड़े के चलते बीती रात से ही सुधारगृह में अशांति फैली हुई थी. इसके बाद किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) ने सोमवार को तीन कैदियों की जमानत खारिज कर दी. इसके बाद वहां हालात और भी खराब हो गए.

Advertisement

नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि जेजेबी ने पाया कि एक लड़के की जमानत याचिका पर विचार किया जा सकता है और इसी बात से अन्य तीन लड़के नाराज हो गए. तीनों लड़कों ने एक धारदार वस्तु से खुद को घायल कर लिया.

उन तीन लड़कों ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को उनके पास न आने की धमकी भी दी. पुलिस ने बाद में किसी तरह तीनों पर काबू पा लिया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए. इसी दौरान मौका देखकर 35 लड़के वहां से फरार हो गए.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि क्षेत्राधिकारी जेजेबी मजिस्ट्रेट इस घटना की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने फरार हुए लड़कों में से 14 को पकड़ लिया है और अन्य 21 की तलाश जारी है.

Advertisement
Advertisement