साउथ ईस्ट दिल्ली के एएटीएस ने अमेरिकी डॉलर देने का झांसा देकर ठगी करने वालों चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये चारो आरोपी अनपढ़ हैं, लेकिन अच्छे-अच्छे बढ़े लिखों को बेवकूफ बना देते हैं. इनको दिल्ली पुलिस के एएटीएस ने जैतपुर इलाके से गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार बाइक, सात सिम कार्ड, छह मोबाइल, अमेरिकी डॉलर और 10 हजार रुपये बरामद हुए है.
साउथ ईस्ट दिल्ली के अलग-अलग थानों में इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कमाल शेख, सहादत हुसैन, सलमान शेख और वाहिद के रूप में हुई है. ये चारो अनपढ़ जरूर हैं, लेकिन इनके कारनामे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इन पर लोगों को अमेरिकी डॉलर का लालच देकर ठगी करने का आरोप है.
ये लोगों को अमेरिकी डॉलर का लालच देते थे और उनके पैसे लेकर फरार हो जाते थे. ये हर घटना को अंजाम देने के लिए नए मोबाइल सिम का इस्तेमाल करते थे और बाद में उस नंबर को बंद कर लेते थे. ये आरोपी लोगों से फ़ोन पर प्रति डॉलर 20 से 30 रुपये में डील करते थे और जब कोई इनकी बातों में आ जाता, तो उसको ये कागज की गड्डी के ऊपर-नीचे डॉलर को लगा देते थे और लोगों से डॉलर के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर फरार हो जाते थे.
घटना के बाद इस्तेमाल किए गए नंबर को तोड़कर फेक देते थे, ताकि इन तक पुलिस न पहुंच सके. पुलिस इन तक सीसीटीवी के जरिए पहुंची है. इनकी गिरफ्तार के बाद पुलिस और कई मामलों को सुलझाने का दावा कर रही है. साथ ही इस शातिर गिरोह के जरिए की गई वारदातों का भी खुलासा करने के लिए पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है.