scorecardresearch
 

यमनः पिछले 24 घंटों में लड़ाई के दौरान 48 लोगों की मौत

यमन में पिछले 24 घंटों में कई मोर्चों पर हुई लड़ाई के दौरान कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई. यमन के सुरक्षा अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी है.

Advertisement
X
सुरक्षा बल कई जगहों पर विद्रोहियों से संघर्ष कर रहे हैं
सुरक्षा बल कई जगहों पर विद्रोहियों से संघर्ष कर रहे हैं

Advertisement

यमन में पिछले 24 घंटों में कई मोर्चों पर हुई लड़ाई के दौरान कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई. यमन के सुरक्षा अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी है.

अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि ताएज में विद्रोहियों और सरकारी बलों के बीच संघर्ष में कम से कम 48 लोगों की जान चली गई जबकि करीब 65 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.

यमन के सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा बलों ने ताएज के साथ शाबवा, जॉफ और मारिब सूबों की घेराबंदी कर रखी है. जहां विद्रोहियों के साथ रुक रुक कर संघर्ष जारी है.

बताते चलें कि यमन में अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार के खिलाफ शिया हूदी विद्रोहियों ने संघर्ष छेड़ रखा है. इसी अराजकता के बीच आतंकी संगठन अलकायदा और इस्लामिक स्टेट ने वहां अपना आधार भी तैयार कर लिया है.

Advertisement
Advertisement