scorecardresearch
 

लॉकडाउन में पुलिस पर हमले के 5 केस, कहीं कटा हाथ, कभी थाने में मारपीट

लॉकडाउन में लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस कोरोना संक्रमण के डर के बावजूद मैदान में है लेकिन कुछ लोग पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. यहां हम आपको ऐसी 5 घटनाएं बता रहे हैं, जिसमें पुलिस ही निशाना बन गई.

Advertisement
X
पंजाब में भी लॉकडाउन के दौरान हुआ था पुलिस टीम पर हमला (फाइल फोटो)
पंजाब में भी लॉकडाउन के दौरान हुआ था पुलिस टीम पर हमला (फाइल फोटो)

Advertisement

  • लॉकडाउन में लोगों की हिफाजत कर रही पुलिस पर हो रहे हमले
  • कहीं पुलिसकर्मी का काटा हाथ तो कहीं चाकुओं से हुआ हमला

कोरोना से जारी जंग में लॉकडाउन तोड़ने वालों की कोई कमी नहीं है. शहर-शहर यही नजारा है. कई जगहों से लॉकडाउन के उल्लंघन की खबरें आ रही हैं तो कुछ जगहों से पुलिस पर हमले की घटनाएं भी सामने आई हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन वायरस से निपटने में हमारी ताकत को कमजोर करता है लेकिन सबकुछ समझते हुए भी ऐसे हजारों लोग हैं जो लॉकडाउन तोड़ने से बाज नहीं आते.

आगरा में लॉकडाउन का पालन करा रही पुलिसकर्मी पर एक सिरफिरे युवक ने चाकू से हमला बोल दिया. इस हमले में कॉन्स्टेबल की दो उंगलियों में चोट आई. हालांकि, आरोपी तुरंत दबोच लिया गया. लगातार लॉकडाउन के उल्लंघन को देखते हुए आगरा में एक इंटर कॉलेज को जेल में बदल दिया गया. लॉकडाउन तोड़ने वाले अब यहीं रखे जाएंगे. फिलहाल इस जेल में 120 कैदी रखे जा सकते हैं.

Advertisement

लेडी कॉन्स्टेबल से थाने में ही भिड़ गई महिला

अलीगढ़ में घरेलू विवाद को लेकर दो पक्ष थाने में जमा थे. भीड़ इकट्ठा हुई तो सोशल डिस्टेसिंग का हवाला देते हुए लोगों को दूरी बनाने को कहा गया. इस पर एक महिला लेडी कॉन्स्टेबल से भिड़ गई और थाने में ही जमकर मारपीट हुई.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दुकान को बंद कराने पहुंची पुलिस तो हुई हाथापाई

फिरोजपुर में पुलिस टीम गश्त के दौरान एक खुली हुई दुकान को बंद कराने पहुंची तो कारोबारी दुकान बंद करने की जगह पुलिस से उलझ गया. बहस तो बहस, बात हाथापाई तक पहुंच गई.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें.. .

दुकान खोलने से रोका तो पुलिसकर्मियों को ही अंदर बंद किया

सोनभद्र में बिना इजाजत दुकान खोले एक व्यापारी को पुलिस वालों ने रोका तो वो दबंगई पर उतर गया. साथियों के साथ मिलकर तीनों पुलिसकर्मी को दुकान में बंद कर मौके से फरार हो गया.

तलवार से वार कर काटा था एएसआई का हाथ

पंजाब के पटियाला में 12 अप्रैल को निहंगों ने तलवार से हमला कर एक पुलिसकर्मी का हाथ काट डाला था. साढ़े सात घंटे चले ऑपरेशन के बाद एएसआई का हाथ जोड़ दिया गया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने बाद में नौ लोगों को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

लॉकडाउन का मकसद सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर कोरोना के चक्र को तोड़ना है लेकिन कुछ लोग इस लड़ाई को कमजोर कर रहे हैं. ऐसे लोग खुद के साथ-साथ दूसरे की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement