राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर नशीले पदार्थ का जखीरा बरामद किया गया है. पुलिस ने 50 किलोग्राम अफगान हेरोइन बरामद की है. बीते कुछ दिनों में पुलिस को मिली ये दूसरी बड़ी सफलता है.
मंगलवार को पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत में कुंडली के मरियापुरी रोड पर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज पर छापा मारा. इस दौरान 102 डिब्बों में किशमिश लेकर 204 पॉलीपैक कार्डबोर्ड लेयरिंग के बीच छुपाए गए थे. जिसमें लगभग 50 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई. इस मामले में पुलिस ने अफगानिस्तान के 2 नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अफगानिस्तान नागरिकों में एक कंधार और एक हेलमंद का है.
इससे पहले स्पेशल सेल की एक टीम ने अफगान हेरोइन के आयात, पुनर्गठन और वितरण में शामिल एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया था. जिसमें अफगान हेरोइन की लगभग 150 किलोग्राम की खेप जब्त की गई थी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी कीमत लगभग 600 करोड़ रुपये थी.