scorecardresearch
 

फर्जी कंपनी ने सरकार को लगाया 52 करोड़ रुपयों का चूना

नोएडा एसटीएफ ने एक ऐसी फर्जी कंपनी का भंडाफोड़ किया है, जो बीएसएनएल के नेटवर्क को प्रयोग करते हुए सस्ते अंतरराष्ट्रीय कॉल कराने का धंधा चलाती थी. इस नेटवर्क के जरिए सरकार को अब तक 52 करोड़ का चूना लग चुका है.

Advertisement
X
एसटीएफ ने एक फर्जी कंपनी का भंडाफोड़ किया
एसटीएफ ने एक फर्जी कंपनी का भंडाफोड़ किया

नोएडा एसटीएफ ने एक ऐसी फर्जी कंपनी का भंडाफोड़ किया है, जो बीएसएनएल के नेटवर्क को प्रयोग करते हुए सस्ते अंतरराष्ट्रीय कॉल कराने का धंधा चलाती थी. इस नेटवर्क के जरिए सरकार को अब तक 52 करोड़ का चूना लग चुका है.
बीएसएनएल के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस की छापेमारी में आधा दर्जन से अधिक कंप्यूटर और इटेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं. कंपनी का मास्टरमाइंड फरार बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 63 में श्री एंटरप्राइजेज नाम की एक कम्पनी ने अपने सहयोगियों की मदद से बीएसएनएल के नेटवर्क में सेंध लगाकर अमेरिका में बैठे लोगों को भारत में सस्ते दर पर कॉल करवानी शुरू कर दी. दरअसल विदेश से किसी भी फोन पर कॉल करने के लिये कॉलर को सरकारी नेटवर्क के जरिये ही कॉल करनी होती है. इसके लिए उसे भारी रकम चुकानी पड़ती है. विदेश से कॉल करना बेहद महंगी होती है.

हजारों लोगों को नेटवर्क से जोड़ा
एसटीएफ के सीओ राजकुमार ने बताया कि लोगों की इसी परेशानी का फायदा उठाते हुये आरोपियों ने अमेरिका में बकायदा सस्ती कॉल करवाने की मुहिम चला रखी थी. इसके जरिए हजारों लोगों को अपने नेटवर्क से जोड़ रखा था. किसी को उनके गोरखधंधे पर शक ना हो इसके लिए वो कॉलर आईडी यानी फोन नम्बर भी कम्प्यूटर से बदल देते थे. जब बीएसएनएल के अधिकारियों को इस जालसाजी का पता चला तो नोएडा एसटीएफ से शिकायत की.

नेटवर्क का मास्टरमाइंड फरार
एसटीएफ ने जब इस कंपनी के कार्यालय पर छापा मारा तो उन्हें कम्पनी का सर्वर और बाकी उपकरण तो मिल गए. लेकिन नेटवर्क चलाने वाला मास्टरमाइंड फरार हो गया. जांच में पता चला है कि इनका एक बड़ा दफ्तर बेंगलुरु में भी चल रहा है. पुलिस को शक है कि फर्जीवाड़े में बीएसएनएल के अधिकारी भी शामिल हो सकते है. फिलहाल आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की छापेमारी चल रही है, ताकि इस गोरखधंधे की तह तक पहुंचा जा सके.

Advertisement
Advertisement