केरल के एक कॉन्वेंट के कुएं में एक नन का शव मिला है. यह घटना केरल के कोल्लम के पठानपुरम की है. यहां के माउंट टाबोर कॉन्वेंट के कुएं से 55 साल की नन का शव बरामद किया गया.
मृतक नन की पहचान सुजन मैथ्यू के रूप में हुई है. वह सेंट स्टीफेंस स्कूल में पढ़ाती थीं. यह केरल की राजधानी से 80 किमी की दूरी पर है. पुलिस के मुताबिक कॉन्वेंट के कर्मचारियों ने कुएं के पास खून के छींटें देखे. यह घटना करीब 9 बजे की है. इसके बाद कर्मचारियों ने नन के शव को कुएं में तैरता हुआ देखा.
#Kerala: A 55-year-old nun found dead inside a well in Mount Tabor Dayara Convent in Kollam's Pathanapuram. Police at the spot. pic.twitter.com/FXCtRae4mi
— ANI (@ANI) September 9, 2018
सुजन पिछले 12 साल से इस स्कूल से जुड़ी हुईं थीं. उनकी मौत कैसे हुई फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.