बच्चा चोरी की बढ़ती अफवाह से उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है, पुलिस प्रशासन ने बच्चा चोरी की अफवाह को रोकने के लिए एक्शन लेना शुरू कर दिया है. पुलिस ने अब तक मेरठ जोन में अफवाह फैलाने के मामले में 56 लोगों को गिरफ्तार किया है.
मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने इस पूरे मामले पर कहा कि "ये एक मास हिस्टीरिया है, चोटी कटवा, मुंह नोचवा की तरह अब बच्चा चोरी की अफवाह भी तेजी से फैल रही है. एडीजी प्रशांत कुमार ने आगे कहा कि ज्यादातर बच्चा चोरी की अफवाह सोशल मीडिया के जरिए फैलाई जा रही है और लोगों को इससे बचने की जरुरत है."
बच्चा चोरी की घटना को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने एक एडवाइजरी भी जारी की है कि बच्चा चोरी की अफवाह अगर कोई फैलता है इस बारे में वो पुलिस को खबर दें, इसके साथ अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस रासुका तक लगाने की तैयारी में है.
बच्चा चोरी की घटनाए लगातार बढ़ती जा रही है अभी कुछ दिन पहले गाजियाबाद में अपने पोते को लेकर जा रही एक महिला को लोगों ने बच्चा चोरी के शक में पीट डाला. वहीं नोएडा में एक शख्स ने 3 बच्चों के चोरी की अफवाह फैला कर सनसनी फैला दी, हालांकि नोएडा पुलिस ने जब जांच की तो ये बच्चा चोरी का मामला केवल अफवाह निकला और पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने मेरठ जोन के जिलेवार मामलो की एक सूची भी जारी की है जिसमें बच्चा चोरी की घटनाओं के साथ-साथ लोगों की हुई गिरफ्तारियों के भी आकडे़ं हैं. ये लिस्ट कुछ इस प्रकार हैं
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फेसबुक और वाट्स एप समेत सभी सोशल मीडिया पर वायरल सभी वीडियो पर आंख मूंद कर भरोसा ना करें, अगर किसी शख्स पर किसी भी तरीके का शक है तो उसके लिए पुलिस को सूचित करना चाहिए