महाराष्ट्र के बारामती शहर के टोल प्लाजा पर 6.90 करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद किए गए हैं. इन पैसों को NCP नेता अजित पवार के बारामती सहकारी बैंक के कर्मचारी लेकर जा रहे थे. बैंक के कर्मचारियों का कहना है कि ये पैसा बैंक का है. इसे ब्रांच ऑफिस से मेन ऑफिस शिफ्ट किया जा रहा था. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इसकी जांच कर रहा है.
इससे पहले गुजरात में नए नोटों में 10.77 लाख रुपये के साथ निजी कंपनी का एक कर्मचारी गिरफ्तार हुआ था. उसके पास से 2000 और 500 रुपये के नए नोट थे. घटना सोमवार रात की है. पुलिस टीम ने गश्ती के दौरान एक स्कूटर सवार को रोककर तलाशी के दौरान एक बैग मिला खोला तो सभी दंग रह गए. कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है.
बिहार के पटना एयरपोर्ट पर दो विदेशी नागरिकों को पुराने नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से 1.20 करोड़ रुपये के 500-1000 रुपये के नोट बरामद किए गए थे. गुरुवार को आईबी से मिली खुफिया जानकारी के बाद दो थाई नागरिकों को इंडिगो की फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट पर उतरते ही पुराने नोटों की बड़ी खेप के साथ धर दबोचा गया.
पंजाब के मोहाली के सोहाना इलाके में पंजाब पुलिस ने एक ऑडी कार से 42 लाख के नकली 2000 के नए नोट बरामद किए है. पुलिस ने ऑडी कार को जब्त करते हुए एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले की जांच की जांच रही है कि इतनी संख्या में नई नकली करेंसी कहां से आई है.