दिल्ली गैंगरेप मामले के छह आरोपियों ने कथित तौर पर पीड़िता को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में बस से फेंकने के बाद कुचलने की कोशिश की थी लेकिन उसके दोस्त ने उसे कुचले जाने से बचा लिया.
दिल्ली पुलिस गुरूवार को निचली अदालत में चार्जशीट दाखिल करेगी लेकिन उससे पहले इस जघन्य अपराध से जुड़ी और जानकारी सामने आ रही है.
गत 16 दिसंबर की रात एक चलती बस में 23 वर्षीय पैरा मेडिकल छात्रा के साथ गैंग रेप किया गया था, उसे बर्बरता से मारा पीटा गया और फिर उसके दोस्त के साथ उसे बस से बाहर फेंक दिया गया.
लड़की अपने दोस्त के साथ तब साकेत मॉल से ‘लाइफ ऑफ पाई’ फिल्म देखकर लौट रही थी और दोनों ने मुनिरका से द्वारका जाने के लिए चार्टर्ड बस पकड़ी थी. उन्हें यह नहीं पता था कि बस गैरकानूनी रूप से चलायी जा रही है. आरोपियों में शामिल एक नाबालिग अभियुक्त ने यह कहते हुए उन्हें बस में बैठने के लिए आवाज दी थी कि बस द्वारका जा रही है.