छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा और बलरामपुर जिले में जहां करंट लगने से चार लोगों की मौत हो गई वहीं उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भी एक मां-बेटी करंट के चपेट में आकर अपनी जान गवा बैठी.
छत्तीसढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले में गुंजियाबोड़ गांव निवासी दो युवकों हेमंत शांते और फिरोज कुमार शांते की करंट लगने से मौत हो गई है. दोनों युवक गांव के करीब सोन नदी में नहाने गए थे. नदी में किसी ने मछली मारने के लिए बिजली के खम्भे से तार खींचकर करंट प्रवाहित कर रखा था. दोनों युवक वहां करंट की चपेट आ गए.
इसी तरह राज्य में बलरामपुर जिले के ढढ़िया गांव निवासी हरकेश गौड़ और कपिल घसिया की खेत में करंट लग जाने से मौत हो गई. दोनों ही मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
उधर, उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के गैरवा गांव में खेत में गिरे बिजली के तार की चपेट में आने 45 वर्षीय विद्या राजभर और उसकी 20 वर्षीय बेटी अंजलि की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इनपुट- भाषा