scorecardresearch
 

60 लाख रुपये का ऑनलाइन फ्रॉड, अफ्रीकी मूल का नागरिक गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले अफ्रीकी मूल के नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी भारत की कंपनियों को चूना लगाकर ठगी करता था. आरोपी मूल रूप से साउथ अफ्रीका का रहने वाला है, जो मुंबई से गिरफ्तार हुआ है. उसके खिलाफ हाल ही में 60 लाख रुपये की ठगी का केस दर्ज हुआ था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
आरोपी मूल रूप से साउथ अफ्रीका का रहने वाला है
आरोपी मूल रूप से साउथ अफ्रीका का रहने वाला है

Advertisement

नोएडा पुलिस ने ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले अफ्रीकी मूल के नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी भारत की कंपनियों को चूना लगाकर ठगी करता था. आरोपी मूल रूप से साउथ अफ्रीका का रहने वाला हैं, जो मुंबई से गिरफ्तार हुआ है. उसके खिलाफ हाल ही में 60 लाख रुपये की ठगी का केस दर्ज हुआ था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, नोएडा सेक्टर 134 के रहने वाले राजकुमार आनंद ने थाने में सूचना दी कि वह 10 देशों को कंपनी के माल को निर्यात करते हैं. चीन से आयात करते हैं. इसी सिलसिले में इन्होंने साउथ अफ्रीका की कंपनी ह्यका ग्रुप ट्रेड लिमिटेड से कारोबार चालू किया था, जिसके मालिक स्टीवन डायमंड हैं. वादी ने मूंग और अरहर की दाल का आर्डर दिया.

इसके लिए इन्होंने बतौर एडवांस 86500 यूएसडी यानी करीब 60 लाख रुपये ऑनलाइन अपने खाता एफएनबी जाहानस वर्क साउथ अफ्रीका में ट्रांसफर करा लिया. शिपमेंट के जरिए माल आने के लिए सारे डॉक्युमनेट ऑनलाइन कर दिए. डॉक्यूमेंट में आधार पर वह मुंबई पोर्ट पर अपने माल को रिसीव करने गए, तो बताया कि ये सब डॉक्यूमेंट फर्जी हैं.

Advertisement

इसके बाद राजकुमार दंग रह गए, लेकिन उन्होंने आरोपी को नहीं पता चलने दिया कि उसके साथ ठगी हुई है. वह लगातार चैट करते रहे. इसके बाद आरोपी ने असल दस्तावेज के नाम पर आठ लाख रुपये और देने का दबाब बनाया. इसके बाद वादी ने इसकी सूचना थाने में दी. पुलिस ने दो टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को एक डोंगल, दो लैपटॉप, तीन मोबाइल, आठ सिम कार्ड और टूरिज्म वीजा के साथ मुंबई से गिरफ्तार कर लिया. राजकुमार से साउथ अफ्रीकन के रेमंड नाम के व्यक्ति से बात फेसबुक के जरिए हुई. भारत में अच्छे लेवल पर उनके साथ बिजनेस करने की बात के बाद दोनों में मामला आगे बढ़ा.

 

Advertisement
Advertisement