छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में सात महिला नक्सलियों समेत 61 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक आरएन दास ने बताया कि जिला मुख्यालय में सात महिला नक्सली समेत 61 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसपर्मण कर दिया है.
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सली फूलो मड़कामी के सिर पर तीन लाख रुपये और नक्सली जिबो कवासी के सिर पर एक लाख रुपये का ईनाम घोषित है. उन्होंने बताया कि नक्सली फूलो माओवादियों के रिजन कमेटी सप्लाई मेंबर की सदस्य है, जबकि जिबो किसान मजदूर संघ का सदस्य है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने कहा है कि वह अपने वरिष्ठ नेताओं द्वारा प्रताड़ना से तंग आकर और माओवादियों की खोखली विचारधारा के कारण आत्मसमर्पण कर रहे हैं. नक्सलियों ने समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की इच्छा जताई है.
उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण की सबसे प्रमुख बात दरभा डिविजन के कटेकल्याण एरिया कमेटी का टूट जाना है. इस एरिया कमेटी ने क्षेत्र में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया है. इसके टूटने पर माओवादियों के मनोबल का असर पड़ेगा. आत्मसर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य शासन के पुर्नवास नीति का लाभ दिया जाएगा.