मध्य प्रदेश के देवास जिले में पत्नी की शिकायत पर थाने पहुंचे एक बुजुर्ग ने रविवार रात हवालात में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस मामले में पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला ने उपनिरीक्षक और कांस्टेबल को निलंबित कर दिया.
जानकारी के अनुसार, गुलाब सिंह (70) की पत्नी ने डायल 100 में शिकायत की थी कि उसका पति शराब के नशे में उससे गाली-गलौच कर रहा है. इस शिकायत पर पुलिस गुलाब सिंह को रविवार रात थाना ले आई थी.
गुलाब सिंह ने पुलिस हिरासत में ओढ़ने वाली चादर का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला ने बताया कि उपनिरीक्षक रामचरित दूबे और कांस्टेबल राकेश शर्मा को निलंबित कर दिया गया है.