scorecardresearch
 

सरिये से पीट-पीट कर ले ली बुजुर्ग मां की जान

फरीदाबाद में बुधवार देर रात जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति ने अपनी बुजुर्ग मां की सरिये से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
X
जमीनी विवाद में सनसनीखेज वारदात
जमीनी विवाद में सनसनीखेज वारदात

फरीदाबाद में बुधवार देर रात जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति ने अपनी बुजुर्ग मां की सरिये से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि नहरपार की भारत कालोनी निवासी 70 साल की यशोदा देवी के दो बेटे हैं. एक बेटा त्रपाल 60 वर्ग गज के मकान में उसके साथ रहता था, जबकि उसका दूसरा बेटा 30 वर्ग गज के मकान में अलग रहता थ.

जमीन के लिए विवाद
यशोदा देवी चाहती थी कि जमीन का हिस्सा दोनों बेटों को बराबर मिले, जबकि त्रपाल अपने भाई को इस मकान में कोई हिस्सा नहीं देना चाहता था. इसी बात को लेकर उनमें अक्सर झगड़ा होता था. बीती रात भी झगड़ा हुआ और विवाद ज्यादा बढ़ गया.

गुस्से में ले ली जान
उन्होंने बताया कि विवाद ज्यादा बढ़ने पर त्रपाल ने गुस्से में आकर लोहे के सरिए से इतनी जोर से मारा कि यशोदा देवी गंभीर रूप से घायल हो कर जमीन पर गिर गई. घायल यशोदा को अस्पताल ले गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस आरोपी तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement