दिल्ली के मयूर विहार इलाके के एक घर के अंदर बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई. महिला घर पर अकेली रहती थी. सुबह उसके एक रिश्तेदार के आने के बाद वारदात का खुलासा हुआ है. पुलिस को शक है कि लूट को अंजाम देने के लिए ही महिला का कत्ल किया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार के त्रिलोकपुरी में रहने वाली बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. महिला की पहचान अमन्नीअमल (75) के रूप में हुई है. बताया गया है कि महिला घर में अकेली रहती थी. उसका बेटा कोयम्बटूर गया हुआ है. बेटी अपने पति के साथ अलग रहती है. उसकी देखरेख उसके रिश्तेदार करते थे.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह जब उनका रिश्तेदार घर आया तो देखा की महिला का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है. उसके गले पर काटने के निशान था. उसका मुंह ढका हुआ था. घर में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. इसके तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. एक पड़ोसी ने बताया कि गुरुवार की रात में कुछ देर के लिए बिजली गई थी.
अगले दिन सुबह पता चला कि महिला की हत्या हो गई है. उसके घर की आलमारी और बक्शे में सारा सामान फैला हुआ है. महिला के गले पर निशान से साफ मालूम होता कि उसकी हत्या लूटपाट के लिए की गई है. सूत्रों से यह भी पता चला कि महिला इस इलाके में अवैध रूप से शराब भी बेचा करती थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.