scorecardresearch
 

सुकमाः आंध्र और छत्तीसगढ़ पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में 8 माओवादी ढेर

आंध्र प्रदेश की स्पेशल फोर्स ग्रेहाउंड्स और छत्तीसगढ़ पुलिस ने सुकमा जिले में जॉइन्ट ऑपरेशन के तहत 8 माओवादियों को मार गिराया है. उनके पास से एके47, दो एसएलआर और 3 एनओएस 303 राइफलें बरामद हुई हैं.

Advertisement
X
8 माओवादियों में 5 महिलाएं शामिल
8 माओवादियों में 5 महिलाएं शामिल

Advertisement

आंध्र प्रदेश की स्पेशल फोर्स ग्रेहाउंड्स(तेलंगाना की नक्सलरोधी फोर्स) और छत्तीसगढ़ पुलिस ने सुकमा जिले में जॉइन्ट ऑपरेशन के तहत 8 माओवादियों को मार गिराया है, जिनमें से 5 महिलाएं हैं. उनके पास से एके47, दो एसएलआर और 3 एनओएस 303 राइफलें बरामद हुई हैं.

पुलिस ने बताया, 'तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में 6 माओवादी मारे गए हैं .' तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित चरला जंगल इलाके में मुठभेड़ को अंजाम दिया गया है. निमुलगुडा पर मुठभेड़ वाली जगह से 4.5 किलोमीटर दूर पर जॉइंट ऑपरेशन के तहत दो टीमें बंट गई थी और मिलकर माओवादियों को मार गिराया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement