scorecardresearch
 

रास्ते में फंसे दंपति को मदद के बहाने महिला के साथ गैंगरेप

कंपूर से होजई जा रहे पति-पत्नी को चापरमुख के बाद साधन नहीं मिला. आसरा देने के बहाने 8 लोगों ने मिलकर पति-पत्नी की पिटाई की, फिर पति के सामने ही महिला से किया गैंगरेप.

Advertisement
X
पति के सामने पत्नी से गैंगरेप
पति के सामने पत्नी से गैंगरेप

Advertisement

पूर्वोत्तर राज्य असम की राजधानी गुवाहाटी में एक दंपति को बंधक बनाकर पति के सामने महिला के साथ गैंगरेप का जघन्य मामला सामने आया है. इतनी ही नहीं, महिला के साथ 8 लोगों ने गैंगरेप करने के बाद दंपति के पास मौजूद सभी कीमती सामान भी लूट लिया.

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने दंपति के साथ बेरहमी से मारपीट भी की. घायल अवस्था में दंपति थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई. केस दर्ज कर पुलिस ने आठों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने शनिवार को सभी आरोपियों को अदालत के सामने पेश किया, जहां से उन्हें 4 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. नगांव के SP शंकर रायमेधि ने बताया कि वे आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की पड़ताल की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि पीड़ित दंपति की हालत अब खतरे से बाहर है.

Advertisement

मामला गुरुवार का है, जब पति पत्नी कम्पूर से होजई जा रहे थे. दंपति जब चापरमुख पहुंचा तो वहां से होजई जाने के लिए उन्हें कोई साधन नहीं मिला. आस-पास रहने की कोई व्यवस्था नहीं थी तो दंपति ने मरजोत अली (मुख्य आरोपी) नाम के व्यक्ति से सहायता मांगी.

मरजोत अली उन्हें आसरा देने के बहाने पास ही में काकोटीनाम गांव ले गया. जहां कोपिली नदी के पास एक सूनसान जगह पर पहले से ही मरजोत अली के सात साथी पहले से ही उनका इंतज़ार कर रहे थे.

काकोटीनाम में सबने मिलकर दंपति पर हमला कर दिया. आठों आरोपियों ने पहले महिला और उसके पति को बुरी तरह मारा-पीटा. फिर पति के सामने ही महिला के साथ बारी-बारी से रेप किया. इसके बाद आरोपियों ने दंपति का कीमती सामान लूट लिया और उन्हें वहीं घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए.

कुछ देर बाद हालत ठीक होने पर किसी तरह पति-पत्नी घायल अवस्था में पुलिस स्टेशन पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.

Advertisement
Advertisement