उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बलात्कार का एक अजीब मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि 12 साल के एक लड़के ने अपने साथ स्कूल में पढ़ने वाली आठ साल की लड़की के साथ बलात्कार किया.
बलात्कार का यह मामला सीतापुर में महोली थाना क्षेत्र के एक गांव का है. पुलिस सूत्रों ने थाने में दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में कक्षा चार के 12 वर्षीय छात्र ने अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली आठ साल की लड़की को खेलने के बहाने से खेत बुलाया था.
प्राथमिकी के मुताबिक लड़के ने वहां खेत में ले जाकर उस लड़की के साथ कथित रूप से बलात्कार किया. लड़की ने घर जाकर आप बीती अपने माता-पिता को बताई. जिसे सुनकर माता पिता हैरान रह गए.
सूत्रों के मुताबिक परिजन लड़की को लेकर थाने पहुंचे और वहां जाकर इस मामले में शिकायत की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया.
सूत्रों ने बताया कि मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद पुलिस ने इस प्रकरण के आरोपी 12 वर्षीय लड़के को मंगलवार की शाम पकड़ लिया. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.